Uncategorized

INDIA Live News & Updates 2nd June 2024: एग्जिट पोल्स के संभावित नतीजों से BJP के खेमे में जश्न.. 350 सीटें मिलने की संभावना.. कांग्रेस ने किया ख़ारिज..

INDIA Live News & Updates 2nd June 2024: नई दिल्ली: देश में नई सरकार चुनने के लिए अब मतदान का दौर खत्म हो चुका है। इसी के साथ ही अब टेलीविजन चैनलों पर एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। लोगों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों की बात करें तो IBC24 के एग्जिट पोल में इस बार बीजेपी को 9 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को केवल 2 सीटे मिल सकती है।

राज्यवार भाजपा की स्थिति की बात करें तो इस बार NDA गठबंधन को कई राज्यों में नुकसान हो सकता है। इनमें राजस्थान, बिहार और झारखंड शामिल है। राजस्थान की बात करें तो यहां लोकसभा की 25 सीटों हैं। इसमें NDA को 51 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है तो वहीं इंडिया को 41% वोट मिलता दिख रहा है। सीट की बात करें तो NDA को 16-19 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा इंडिया को 5-7 सीटें मिल रही हैं। फिलहाल NDA के पास राज्य की सभी 25 सीटें हैं।

कांग्रेस ने किया ख़ारिज

वही एग्जिट पोल्स में खुद के संभावित हार को देखते हुए कांग्रेस ने इस पूरे एग्जिट पोल्स को ख़ारिज कर दिया हैं। उन्होंने इन पोल्स को नकारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने इसपर अपनी प्रतिक्रया दी हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस व्यक्ति का 4 जून को EXIT होना तय है, उसने ये EXIT पोल्स मैनेज करवाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “जिस व्यक्ति का 4 जून को EXIT होना तय है, उसने ये EXIT पोल्स मैनेज करवाए हैं। INDIA जनबंधन को निश्चित रूप से कम से कम 295 सीटें मिलेंगी – बिल्कुल स्पष्ट और निर्णायक बहुमत। निवर्तमान प्रधानमंत्री इस बीच तीन दिनों तक निश्चिंत रह सकते हैं। ये सब मनोवैज्ञानिक खेल है, जिनमें उन्होंने महारत हासिल कर ली है। लेकिन वास्तविक परिणाम इनसे बहुत अलग होंगे। बदलेगा भारत, जीतेगा INDIA’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button