Hyderabad Latest News: आज से हैदराबाद पर तेलंगाना राज्य का शासन.. नहीं रहेगी आंध्र प्रदेश की राजधानी..

हैदराबाद: आज एक जून से देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। फ़िलहाल सबसे बड़ा बदलाव आंध्र और तेलंगाना में नजर आएगा जहां के संयुक्त राजधानी को लेकर बड़ा फैसला होने जा रहा हैं। दरअसल अब तक हैदराबाद संयुक्त तौर पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की राजधानी थी लेकिन आज से ऐसा नहीं होगा।
Telangana’s control over Hyderabad from today
दरअसल आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 की धारा 5(1) के मुताबिक, 2 जून 2024 से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की साझा राजधानी होगी। इसी अधिनियम की धारा 5(2) में कहा गया है कि हैदराबाद केवल तेलंगाना की राजधानी होगी और आंध्र प्रदेश के लिए एक नई राजधानी होगी।
बता दें कि आंध्र प्रदेश की अभी तक कोई स्थायी राजधानी नहीं है। अमरावती और विशाखापत्तनम को लेकर लड़ाई अभी भी अदालतों में चल रही है। आंध्र के मौजूदा मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि अगर वे सत्ता में बने रहते हैं तो विशाखापत्तनम को प्रशासनिक राजधानी बनाएंगे। वहीं, अमरावती विधानमंडल की सीट होगी और कुरनूल न्यायिक राजधानी होगी।
आंध्र प्रदेश ने 2014 में विभाजन के तुरंत बाद हैदराबाद को राजधानी के रूप में इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। एक राजनीतिक पर्यवेक्षक ने कहा कि दो तेलुगु राज्यों के बीच नवीनतम विभाजन प्रतीकात्मक होगा, लेकिन यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।