Uncategorized

West Bengal Exit Poll 2024: ममता के गढ़ में बड़ी सेंधमारी कर सकती है बीजेपी! एग्जिट पोल में मिल रही इतनी सीटें

West Bengal Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के सात चरणों के लिए मतदान संपन्न हो गया है। इसी के साथ ही अब टेलीविजन चैनलों पर एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। लोगों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है। वहीं, एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन फिर से सरकार बनाने के आंकड़े पेश हो रहे है। बात करें ममता के गढ़ बंगाल की तो इस लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि, अधिकतर सीटों पर मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच होने की संभावना जतायी जा रही है।

Read More: Bihar Exit poll 2024 : बिहार में मोदी या तेजस्वी… एग्जिट पोल में देखें किसे मिली कितनी सीटें 

बता दें कि वेस्ट बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं। ममता बनर्जी 13 साल से बंगाल की सत्ता में हैं। पहले वो INDIA अलायंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली थी, लेकिन अब वे अकेले ही बीजेपी से मुकाबला ले रही हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी इस बार ममता बनर्जी के गढ़ में बड़ी सेंधमारी कर सकती है। डी डायनैमिक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 21 सीटें मिल सकती हैं, वहीं टीएमसी के खाते में 19 सीटें जा सकती हैं। सर्वे एजेंसी डी डायनमिक्स के हिसाब से कांग्रेस इस बार भी 2019 की तरह 2 सीट जीत रही है।

Read More: ExitPollOnIBC24 : यूपी में फिर बिगड़ा बबुआ और शहजादे की जोड़ी का खेल, एग्जिट पोल में फिर दिखा मोदी का मैजिक, मिल रही इतनी सीटें 

2019 का एग्जिट पोल 

2019 में भाजपा ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने 22 और दो सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था। 2019 के एग्जिट पोल में ज्यादातर एजेंसियों ने तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे टक्कर की टक्कर का अनुमान लगाया था। सर्वे में कहा गया था कि भाजपा 19-23 सीटें जीत सकती है, जबकि तृणमूल कांग्रेस के 19 से 22 सीटें जीतने का अनुमान था।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button