मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सरकार का पहला बजट पेश किए

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार आठ फरवरी से प्रारंभ हो गया। पहले ही दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सरकार का पहला बजट पेश किए। भूपेश सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा विधानसभा सत्र एवं पहला मुख्य बजट सत्र था। बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों और गरीबों के लिए राजकोष के दरवाजे खोल दिए। विधानसभा में पेश किए गए बजट को लोकसभा का चुनावी बजट कह सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया है। इसके तहत सबसे ज्यादा किसानों पर फोकस किया गया है। इसे ग्रामीण किसानों का अपना बजट कह सकते हैं। सीएम बघेल ने सरकार के सूत्र वाक्य नरवा-गरवा-घुरवा-बारी के जरिए गांवों की तरक्की के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है। इसमें गांव के लोगों को रोजगार मुहैया कराने इसे मनरेगा से जोड़ा गया है। भूपेश बघेल सरकार ने अपना एक और बड़ा चुनावी वादा पूरा करते हुए बजट में बिजली बिल हाफ कर दिया है। उपभोक्ताओं के 400 यूनिट तक का बिजली बिल हाफ होगा। इसके लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है। खास बात कि बजट में किसी नए कर का प्रावधान नहीं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117