छत्तीसगढ़
आवासीय खेल अकादमी में प्रवेश के लिए होने वाले चयन ट्रायल स्थगित
छत्तीसगढ़। बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू को मद्देनज़र रखते हुए खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 5 जून से 8 जून 2024 तक स्व बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में होने वाले चयन ट्रायल को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित कर दिया गया है। संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण के निर्देशानुसार खेलो इंडिया सेन्टर एवं राज्य खेल अकादमी में प्रवेश हेतु खिलाड़ियों को दिनांक 05 से 08 जून 2024 को होने वाले चयन ट्रायल में सम्मिलित होने निर्देशित किया गया था।