छत्तीसगढ़
मुस्कान इंटरनेशनल मंच पर करेगी रैंम्पवॉक

मुस्कान इंटरनेशनल मंच पर करेगी रैंम्पवॉक।
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- मिसेज इंटरनेशनल फाइनल लिस्ट में शामिल होते ही मुस्कान ब्यूटी कॉन्टेस्ट की तैयारी में जुट गई है मुस्कान फैशन शो में और कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट मे विनर रह चुकी है मिसेज इंडिया ब्यूटी आईकॉन विजेता भी रह चुकी है मुस्कान। मुस्कान जग्यासी ब्यूटी आईकॉन विजेता अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर रैंप वॉक करने जा रही है मुस्कान इस प्रतियोगिता को करने के लिए
थाईलैंड जा रही हैमुस्कान का यह भी कहना है कि अगर फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो वह भी जरूर करूंगी उनका फिल्मों में काम करने का सपना बचपन से ही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100