नशे में धुत अस्पताल पहुंचा पंजाबी गायक, डॉक्टरों को जांच में पॉकेट में मिली 30 ग्राम अफीम, हुआ गिरफ्तार-Punjabi singer Gurinder Pal Singh held with 30gm opium | chandigarh-punjab – News in Hindi


गुरिंदर पाल सिंह (फोटो-फेसबुक
गायक गुरिंदर पाल सिंह (Gurinder Pal Singh) के खिलाफ धारा 27 और 18 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पॉकेट में थे अफीम
पुलिस के मुताबिक वो सोहाना में इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल गए थे. इलाज के दौरान डॉक्टरों को उनकी जेब से 30 ग्राम अफीम निकले. तुंरत पुलिस को सूचना दी गई. गुरिंदर का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट का फिलहाल इंतज़ार है. इस बीच पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
केस दर्जअंग्रेजी अखबार द हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मोहाली के डीएसपी रमणदीप सिंह ने कहा कि हॉस्पिटल पहुंचकर गुरिंदर ने बताया कि उसने काफी ज्यादा मात्रा में ड्रग्स लिया है. इसके बाद उनकी हालत बेहतर होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ धारा 27 और 18 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
6 साल में ही बटोरी लोकप्रियता
बता दें कि गुरिंदर पंजाब के संगरुर के रहने वाले हैं. उन्होंने गायक के तौर पर अपने करियर की शुरूआत साल 2014 में की थी. उनका सबसे पहला गाना ‘रूह’ ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. इस गाने को उन्होंने खुद लिखा भी था. वो कई पंजाबी फिल्मों और वेब सीरीज़ में भी काम कर चुके हैं. जिसमें गैंगलैंड, शूटर और जिंदगी जिंदाबाद शामिल है.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान: तबलीगी जमात के 429 सदस्य संक्रमित मिले, मौलाना की कोरोना से मौत
ठीक होने के बाद मरीज़ों में दोबारा लौट रहा है कोरोना? 3 देशों में मिले हैं केस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ (पंजाब) से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 8:14 AM IST