अवैध शराब सहित दो बंदी, नगरीय निकाय चुनाव में खपाने की आशंका
खरोरा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- नगर क्षेत्र में लगातार हो रही अवैध शराब बिक्री पर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करी करने वाले बाइक सवार युवकों को घेराबंदी कर को पकड़ा गया। तस्कर यह शराब किसके लिये ले जा रहे थे या फिर निकाय चुनावी तैयारी के लिए, इसकी पतासाजी की जा रही है। वहीं आबकारी विभाग के पास लंबी चौड़ी फौज होने बावजूद कोई कार्रवाई नगर परिक्षेत्र में नजर नहीं आती। बताना जरूरी है कि निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांवों में शराब डंप करने का खेल भी क्षेत्र में शुरू हो गया है।
तस्करों से 249 पौवा शराब जप्त की गई है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गुमा मोड़ से कुछ तस्कर बड़ी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं जिस पर थाना स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। दोनों आरोपी प्रशांत कुर्रे पिता व्यासनारायण (19) और महेन्द्र यादव पिता इतवारी (19) ग्राम भानसोज से (थाना आरंग) शराब लेकर आ रहे थे। आरोपियों से बाइक सीजी-04 एमएस-1028 भी जब्त की गई है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100