छत्तीसगढ़

रतनपुर के तीन स्थानों पर लगेगा कोरोना का टीका, तीन टीम तैयार Corona vaccine to be installed at three locations in Ratanpur, three teams ready

रतनपुर के तीन स्थानों पर लगेगा कोरोना का टीका, तीन टीम तैयार

 

रवि तंबोली के साथ कान्हा तिवारी–
रतनपुर। कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण (सोमवार) से शुरू होने जा रहा है। टीकाकरण अभियान के पहले दिन महामाया मंदिर परिसर के धर्मशाला सहित शहीद नूतन सोनी हाईस्कूल और कन्या हाई स्कूल में टीके लगेंगे। पहले चरण में एपीएल कार्डधारकों को महामाया मंदिर धर्मशाला में टीका लगना है और बीपीएल कार्ड वालों को शहीद नूतन सोनी हाईस्कूल में टिका लगेगा। जबकि अंत्योदय कार्डधारकों को कन्या हाईस्कूल जाना होगा। जहां सभी को टीकाकरण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने बताया कि सोमवार से नगर पालिका क्षेत्र में तीन टीकाकरण केंद प्रारंभ किया जाएगा। जहां पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 से 44 साल के सभी वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण केंद्रों में आपाधापी से बचने के लिए अलग अलग केंद्र खोला जा रहा है।

टीकाकरण केंद्र में जाने से पहले अपने साथ आधार कार्ड, और बीपीएल कार्ड तथा मोबाइल नंबर ले जाना ना भूलें, यह अति आवश्यक है।

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

Related Articles

Back to top button