छत्तीसगढ़
ऑपरेशन प्रहार में सहयोगी साबित हो रहा डॉग स्क्वॉडडॉग विमला और रोज़ी निभा रही हैं महत्वपूर्ण भूमिकाहाल के दिनों में बड़े मामलों को सुलझाने में की मदद

chhattisagsdh/Bilaspur
bhupendra sahu ki riport
बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार अपराधों की रोकथाम हेतु एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही हैं। इन कार्यवाहियों में जहां एक ओर सभी अधिकारियों सहित सभी थानों के स्टाफ पूरी मेहनत कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस ऑपरेशन प्रहार में डॉग स्क्वॉड भी पूरा सहयोग प्रदान कर रहा है। इस वर्ष जिले में हुए विभिन्न प्रकरणों को सुलझाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
- कुछ माह पूर्व थाना सरकण्डा क्षेत्र अंतर्गत 8 लाख रुपए के गहनों की चोरी हुई थी। जिसके आरोपियों को पकड़ने में स्नीफर डॉग रोज़ी ने पुलिस की मदद की और पुलिस ने सफलतापूर्वक चोरों को पकड़ लिया।
- थाना सीपत क्षेत्र में जनवरी माह में हुई हत्या के प्रकरण में भी डॉग स्क्वॉड की मदद से हत्या के आरोपी की पहचान हो सकी। स्नीफर डॉग रोज़ी ने लगभग 2 किमी तक पीछा करते हुए पुलिस को दीपक साहू के घर ले गयी। दीपक साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर दीपक साहू ही हत्यारा निकला।
- इसीप्रकार ग्राम सेलर में कुछ समय पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मन्दिर से मूर्ति चोरी कर ली गयी थी। इस प्रकरण में भी स्नीफर डॉग विमला द्वारा तालाब में कूद कर प्रकरण को सुलझाने में पुलिस की मदद की थी, जहाँ से बाद में मूर्ति बरामद भी हुई।
- वहीं दिनांक 26.05.24 को थाना सीपत के ग्राम डंगनिया में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में भी डॉग स्क्वॉड की अहम भूमिका रही। स्नीफर डॉग विमला ने लगभग 3 किमी दौड़कर आरोपियों घनश्याम कश्यप और श्याम कश्यप के घर पहुँची , जिससे पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली और चंद घंटों में पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली।