Uncategorized

आग बरसा रहा सूरज, भाजपा विधायक ने की ये पहल, इस अंदाज में लोगों को दिलाई गर्मी से राहत

इंदौर: Indore News देश के कई राज्यों में इस समय चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। छत्तीसगढ़ से लेकर मध्यप्रदेश तक गर्मी अपना प्रचण रूप दिखा रहा है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां सूरज के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं। प्रदेश में इस बार गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। तो दूसरी ओर गर्मी से राहत दिलाने के लिए भाजपा विधायक का अनोखा अंदाज आया सामने है। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने यात्रियों को छाछ पिलाते हुए नजर आए।

Read More: Indore News: डीएवीवी में ABVP का प्रदर्शन जारी, कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी बिल्डिंग पर लगाया ताला… 

Indore News दरअसल, यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक छोटी सी कोशिश की। उन्होंने कुलकर्णी नगर चौराहे पर सिटी बस में सफर करने वाले लोगों को छाछ बांट कर गर्मी से राहत दिलाई। इस दौरान भाजपा विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।

Read More: UP Crime : पहले पत्नी को गन्ने के खेत पर बुलाया, फिर पति ने किया ऐसा हाल, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश 

उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘सूरज अब हमारे इंदौर में भी आग बरसा रहा है। सूरज के इस तीखे तेवर से परेशान लोगों को राहत देने के लिए आज अपने साथियों के साथ मिलकर एक छोटी सी कोशिश की। कुलकर्णी नगर चौराहे पर और सिटी बस में सफर करने वाले लोगों को ठंडाई और छाछ वितरित की।

सूरज अब हमारे इंदौर में भी आग बरसा रहा है। सूरज के इस तीखे तेवर से परेशान लोगों को राहत देने के लिए आज अपने साथियों के साथ मिलकर एक छोटी सी कोशिश की। कुलकर्णी नगर चौराहे पर और सिटी बस में सफर करने वाले लोगों को ठंडाई और छाछ वितरित की। @narendramodi @AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/iXYkNJXPnM

— रमेश मेन्दोला (मोदी का परिवार) (@Ramesh_Mendola) May 28, 2024

आपको बता दें कि भीषण गर्मी के चलते प्रदेश की कई सड़के सुनसान नजर आ रही हैं। इंदौर की सड़कें सुबह 11 बजे के बाद से ही सुनसान नजर आ रही है, मानों जैसे शहर में लॉकडाउन लगा हो। ऐसे में लोग घरों में ही ज्यादा नजर आ रहे हैं।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button