क्यों ला नीना की वजह से जून-जुलाई और अगस्त में होगी भारी बारिश!

भारतीय मौसम विभाग ने 27 मई 2024 को शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया अगले तीन महीने यानि जून-जुलाई और अगस्त में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अल नीनो फिलहाल खत्म हो रहा है. वहीं, अब ला-नीना विकसित हो सकता है. ये जून से अगस्त में विकसित हो सकता है.
बस अब मानसून केरल पहुंचने वाला है- भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिन में केरल पहुंचने की संभावना है. इसके दिल्ली 29 जून को पहुंचने की उम्मीद है.
अब आपको बताते हैं कि क्या होता है अल नीनो
इस पर भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि पूर्वी तट पर मौजूद बंगाल की खाड़ी के मुकाबले पश्चिमी तट पर स्थित अरब सागर ज्यादा ठंडा रहता है. इसीलिए, वहां, पर ज्यादा तूफान भी आते है.
लेकिन जैसे ही प्रशांत महासागर में असामान्य रूप से गर्म पानी की स्थिति बढ़ने लगती है. वैसे मामला उलट जाता है. जी हां, इससे मानसून पवनों का रास्त बदल या फिर कमजोर हो जाता है.
जिसकी वजह से बारिश कम होती है. वहीं, दूसरी जब समुद्र में पानी ठंडा होने लगता है तब ला नीना की स्थिति बनती है और मानसून के महीनों में तेज और भारी बारिश होती है.
इस साल यानि साल 2024 में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि जून के महीने से ला नीना विकसित होता हुआ दिख रहा है. लिहाजा जून से लेकर सितंबर तक जमकर बारिश होने की उम्मीद है. इस साल यानि साल 2024 में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि जून के महीने से ला नीना विकसित होता हुआ दिख रहा है. लिहाजा जून से लेकर सितंबर तक जमकर बारिश होने की उम्मीद है.