Road Accident News Today: बॉर्डर पर अनोखा रोड एक्सीडेंट.. कार ने मारी बाइक को टक्कर, पति MP तो पत्नी गिरी UP में, दोनों की मौत

बांदा: उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया हैं। यहाँ के बाँदा जिले के सरहदी इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर एक दम्पत्ति सवार था। इस टक्कर के बाद सड़क पर गिरकर पति-पत्नी को मौत हो गई। हैरानी की बात यह हैं कि इस सरहदी इलाके में जब कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी तो पति मध्यप्रदेश के सीमा में जा गिरा जबकि पत्नी यूपी में। दोनों के शव का पोस्टमार्टम किया गया हैं। बॉर्डर होने की वजह से पति के शव का पीएम एमपी के पन्ना जिले में हुआ जबकि पत्नी का बांदा के अस्पताल में।
Husband-Wife Death in Accident in Banda
दरअसल बरुआ स्योढ़ा गांव निवासी 35 वर्षीय पुष्पेंद्र शर्मा सुबह अपनी 28 वर्षीय पत्नी उर्मिला को इलाज के लिए बाइक से सतना ले जा रहे थे। कालिंजर मार्ग पर पन्ना सीमा में नरदहा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपति काफी दूर छिटककर गिरे। पुष्पेंद्र पन्ना की सीमा में गिरे और उनकी मौके पर मौत हो गई, वहां की पुलिस उनका शव उठा ले गई जबकि उर्मिला बांदा की सीमा में गिरी, उन्हें नरैनी पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। कार सवारों विजय, उनके बेटे राजेंद्र और सोनू को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां थोड़ी देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
यूपी-एमपी बार्डर पर सड़क हादसे में पति-पत्नी की यूं मौत के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि घर से ठीक-ठाक निकले युवा दंपती की इस तरह पलक झपकते जिंदगी ही खत्म हो गई। बरुआ स्योढ़ा गांव में पति-पत्नी की मौत को लेकर मातम पसरा है।