धोखाधड़ी के आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार🔷 ग्रामीण महिलाओं से हस्ताक्षर/अंगुठा लगवाकर लोन के पैसे को जमा करने के नाम पर करता था ठगी🔷 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
chhattisagadh/bilaspur
बिलासपुर पुलिस लगातार धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर सभी थानो में लगातार धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
थाना कोटा में प्रार्थी हीरालाल साहू, भारत फाइनेंस कोटा जिला बिलासपुर दिनांक 04.04.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इनके ब्रांच का कर्मचारी रूपेश चंद्रा , बैंक के 14 क्लाइंट के करीब 260723 रुपए लोन के एवं फाइनेंस के रकम को धोखाधड़ी कर लेकर भाग गया है। रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी का लगातार पर तलाश किया जा रहा था। आरोपी अपने सकूनत से फ़रार चल रहा था , थाना प्रभारी कोटा को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी रूपेश उर्फ पंकज चंद्रा लोरमी बस स्टैंड के आसपास है सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर घेराबंदी कर आरोपी रूपेश उर्फ पंकज चंद्रा को अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर पूछताछ दौरान भारत फाइनेंस एवं अशिक्षित महिलाओं के अंगूठा लगवा कर लोन के पैसे को लेकर जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी कर धोखाधड़ी के रकम को अपने घर निर्माण में खर्च करना बताया। आरोपी रूपेश उर्फ पंकज चंद्रा पिता अमृतलाल चंद्रा उम्र 23 साल साकिन टिक्की थाना मरवाही जिला गौ.पे.म. को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।