MP Weather Update : एमपी में आग उगल रहा आसामन, 50 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भोपाल : MP Weather Update : मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। इधर भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। नौतपे का आज चौथा दिन है। नौतपा के चौथे दिन मौसम विभाग ने भोपाल- इंदौर समेत 42 जिलों में आज भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ के 12 जिलों के लिए आज लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में गर्मी ने इस साल पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : ब्रह्म योग से चमकेगी इन चार राशिवालों को किस्मत, बड़ा मंगल पर हनुमान जी भरेंगे झोली
50 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
MP Weather Update : वहीं, इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मध्य प्रदेश में तापमान अर्धशतक के करीब पहुँच गया है। सोमवार को निवाड़ी में सबसे ज्यादा 49 डिग्री के करीब तापमान दर्ज किया गया। निवाड़ी में सोमवार को तापमान 48.7 डिग्री रहा। वहीं दतिया 47.4, खजुराहो 47.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
2016 के बाद 26 मई को भोपाल का तापमान 45 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। जिससे जाहिर होता है कि, करीब 10 साल बाद इतना भयंकर तापमान बढ़ा है। वहीं, सबसे अधिक राजगढ़, शाजापुर, निवाड़ी, सागर और खजुराहो में 46 डिग्री टेंप्रेचर पहुंचा है। मौसम विभाग का मानना है कि, अभी करीब एक सप्ताह तक इसी तरह का तापमान प्रदेश में बने रहने की उम्मीद दिखाई दे रही है।
इन शहरों में अलर्ट जारी
MP Weather Update : सोमवार को राजगढ़ धार और रतलाम जिलों में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अलीराजपुर, झाबुआ, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, शिवपुरी, भिंड, शिवपुरी, उज्जैन, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, देवास, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, मैहर और दमोह जिलों में लू चलने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं धार, रतलाम, उज्जैन, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी और दमोह जिलों में गर्म रात रह सकती है।