कवर्धा

  जिला-कबीरधाम (छ0ग0)अप0क्र0-195/2024 धारा- 302 भादवि थाना पिपरिया पुलिस के द्वारा अपने ही पिता के हत्यारा आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिर0 कर भेजा गया जेल। आरोपी- आकाश बंशे पिता स्व0 लक्ष्मीनारायण बंशे उम्र 21 साल साकिन सिंघनपुरी थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध धारा सदर का घटित करना किया जुर्म स्वीकार । आरोपी- आकाश बंशे पिता स्व0 लक्ष्मीनारायण बंशे उम्र 21 साल साकिन सिंघनपुरी थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 को दिनांक 27.05.2024 को गिरप्तार कर मान0 न्या0 में न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.05.2024 के रात्री में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिंघनपुरी में सुचक/आरोपी आकाश बंशे पिता लक्ष्मीनारायण बंशे उम्र 21 साल साकिन सिंघनपुरी (मानपुर) थाना पिपरिया के द्वारा अपनें पिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। सूचना तस्दीक पर सही पायी गई जो मोके पर आरोपी से पूछताछ किया गया जिसने बताया कि वह अपने पिता मृतक लक्ष्मीनारायण बंशे के द्वारा शराब के नशे में आये दिन मां से मारपीट करने एवं गंदी गंदी गाली देने से परेशान था समझाने की कोशिश किया था किन्तु पिता द्वारा उसकी बात अनसुना कर उसे ही मारपीट करने लगा मां द्वारा बचाने पर मां से पुन: मारपीट करने लगा जिस कारण आरोपी आकाश बंशे द्वारा अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई एवं स्वयं सूचना डायल 112 को दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर हत्या करना कबुल करने पर अपराध धारा सदर 302 भादवि का अपराध थाना पिपरिया में दर्ज कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर गिर0 कर न्यायिक रिमांड मे जेल भेजा गया है। इस कार्य में निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला थाना प्रभारी पिपरिया के कुशल नेतृत्व मे उपनिरी0 सिकंदर कुर्रे, सउनि बीरबल वर्मा प्र0आर0क्र0 397 सतीश साहू, आर0 हेमंत शर्मा, नारायण पटेल, आर0 प्रमोद कौशिक आर0 मनोज टण्डन, आर0 दिनेश चन्द्रवंशी, आर0 तोरन कश्यप व थाना पिपरिया के समस्त स्टाप का सराहनीय योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button