Covid-19: सस्ती और स्वदेशी टेस्ट किट से लड़ाई जीतेगा भारत, चीन पर खत्म होगी निर्भरता, Indigenous Covid-19 Test Kits at One-fourth the Cost to Alter Indias Dependence on China | nation – News in Hindi


स्वदेशी कोविड-19 टेस्ट किट की कीमत 900 से 1200 रुपए के बीच होगी.
स्वदेशी कोविड-19 टेस्ट किट की कीमत 900 से 1200 रुपये के बीच होगी. अब तक जो किट इस्तेमाल हो रही हैं, उनकी कीमत करीब 4500 रुपये है.
देश-दुनिया में कई स्टार्टअप इस खतरनाक महामारी के टेस्ट के लिए किट बना रहे हैं. भारत में कई स्वदेशी कंपनियों को कोविड-19 का टेस्ट बनाने में कामयाबी मिली है और इन्हें मान्यता भी मिल चुकी है. कुछ टेस्ट किट को मान्यता मिलने का इंतजार है. अच्छी बात यह है कि स्वदेशी किट सस्ती भी हैं. ये किट 900 से 1200 रुपये के बीच बतायी जा रही हैं. जबकि देश में अभी इस्तेमाल होने वाली किट करीब 4500 रुपये की है. यानी, नए टेस्ट की कीमत मौजूदा किट के मुकाबले एक चौथाई होगी. कुछ स्टार्टअप ने नई किट का उत्पादन शुरू भी कर दिया है.
बेंगलुरु की मॉलबायो डायग्नोस्टिक कंपनी के चंद्रशेखर नायर बताते हैं, ‘हम अभी रोज 20 हजार टेस्ट किट की क्षमता से काम कर रहे हैं. लेकिन जल्दी ही हम इसे 50 हजार किट तक पहुंचा देंगे.’
नोएडा स्थित कंपनी डीएनएएक्सपर्ट्स ने दो तरह के टेस्ट किट डेवलप किए हैं. पहली किट रियल टाइम पॉलीमेराइज्ड चेन रिएक्शन (RT-PCR) है. यह अभी इस्तेमाल की जा रही है. यह किट 58 मिनट में रिपोर्ट दे देती है. दूसरी किट की प्रोसेस लंबी है और इसमें करीब दो घंटे लगते हैं. कंपनी ने पहली किट को एक सप्ताह पहले और दूसरी किट मंगलवार को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के पास जमा की है. अब उसे मान्यता मिलने का इंतजार है.अभी तक टेस्ट किट के लिए भारत की काफी हद तक चीन पर निर्भरता रही है. वजह, जब कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दी, तब यहां ऐसी किट बनाने की कोई तैयारी नहीं थी. भारत में टेस्ट किट बनने के साथ ही यह निर्भरता खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
रिसर्च: कोरोना वायरस 2 अगस्त को भारत से 100% खत्म हो जाएगा?
खिलाड़ी से बागी बने पान सिंह को सबने भुला दिया था, इरफान ने फिर जिंदा कर दिया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 3:59 PM IST