Uncategorized

Nursing College Scam: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एक्शन में प्रशासन, इस जिले के 5 नर्सिंग कॉलेजों को किया सील

Five nursing colleges sealed: इंदौर। मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर इन दिनों नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के पांच नर्सिंग कॉलेजों को सील किए। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर किया गया। बता दें कि जिन कॉलेजों को सील किए गए उनके नाम दत्तात्रेय, राय एकेडमी, वर्मा यूनियन नर्सिंग, ह्यूतुंजय नर्सिंग और देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज है।

Read more: NCERT Recruitment 2024: NCERT में बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी बढ़िया सैलरी, बिना देरी किए तुरंत करें आवेदन… 

वहीं प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद कई नर्सिंग कॉलेज के संचालक अपना मोबाइल बंद कर गायब बताए जा रहे हैं। दरअसल बीते दिनों नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में 3 सीबीआई अधिकारी समेत 13 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनसे सीबीआई टीम हेडक्वार्ट्स में पूछताछ किए गए।

जानें मामला

Five nursing colleges sealed: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले डेढ़ साल से मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के कामकाज में भारी अनियमितताएं पाई गईं। वहीं इस घोटाले को व्यापमं-2 के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें करीब सवा लाख छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। इसके अलावा नर्सिंग कॉलेजों के कामकाज में भारी अनियमितताएं पाई गईं। स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी ऐसे नर्सिंग कॉलेज चलाते पाए गए, जिनके पास कोई परिसर तक नहीं था। कई कॉलेज 2-3 कमरों में चलते हुए पाए गए, तो कई सिर्फ कागजों पर मौजूद थे।

 

 

 

Read more: Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! दंपती समेत 4 लोगों की मौके पर मौत, एक अन्य घायल…

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button