पोलसायपारा और आमदीमंदिर के हितग्राहियों को दिया गया एपीएल राशनकार्ड
आंगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा घर-घर जाकर बांटा जाएगा वार्डो में राशनकार्ड
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा सामान्य एपीएल राशनकार्ड का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अंतर्गत आज पोलसायपारा वार्ड और आमदीमंदिर वार्ड के कुल 811 हितग्राहियों को एपीएल राशनकार्ड का वितरण उनके वार्ड में ही बुलाकर पूर्व महापौर व पार्षद आर एन वर्मा, पार्षद संध्या नरेन्द्र चंदेल, पार्षद श्रीमती कविता किंगरानी के द्वारा वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद नरेन्द्र चंदेल, पूर्व एल्डरमेन नरेश तेजवानी, राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, नोडल अधिकारी चंदन मनहरे, तथा संजय मानिकपुरी तथा अधिक संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने बताया कि जिला खाद्य विभाग से नगर पालिक निगम दुर्ग को संपूर्ण 1 से 60 वार्डो एपीएल राशन कार्ड प्राप्त हो गये हैं। सभी वार्डो के राशनकार्ड वितरण के लिए निगम क्षेत्र के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगायी हैं। जल्द ही सभी हितग्राहियों को एपीएल राशन कार्ड प्राप्त हो जाएगें। खाद्य विभाग से प्राप्त सभी पूर्ण राशनकार्ड आंगनबाड़ी केन्द्रों को सौंप दिया गया है। अत: हितग्राहियों से अपील है कि वे एपीएल राशनकार्ड के लिए यहॉ-वहॉ न भटकें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके घरों तक पहुॅचाकर एपीएल राशनकार्ड उन्हें प्रदान करेगें।