Uncategorized

Rajkot Gaming Zone Fire: बार एसोसिएशन का बड़ा फैसला, राजकोट गेमिंग अग्निकांड के आरोपियों का केस लड़ने को तैयार नहीं कोई भी वकील…

Rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट में शनिवार को गेमिंग ज़ोन में भीषण आग लगने से बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब इस मामले पर राजकोट बार एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लिया है। एसोसिएशन ने घोषणा की है कि इस हादसे के दोषियों का कोई भी वकील उनके मामले को नहीं लड़ेगा। बार एसोसिएशन का यह फैसला इस घटना के प्रति गंभीरता और नाराजगी को दर्शाता है।

Read more: Pita ne Di Bete ki Bali: झाड़ फूंक करने वाले पिता ने मुर्गे के साथ चढ़ा दी बेटे की बलि, कहा- कान में गूंजती थी अज्ञात शक्ति की आवाज

शनिवार को राजकोट के TRP गेम ज़ोन में भीषण आग लगने के बाद, रविवार को गेम ज़ोन के मैनेजर नितिन जैन और पार्टनर युवराज सिंह सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, गेम ज़ोन में तीन पार्टनर हैं- प्रकाश जैन, युवराज सिंह सोलंकी और राहुल राठौड़। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308, 336, 338, 114 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देगी। यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

Read more: Lok Sabha Chunav 2024: राहुल गांधी के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, बोले- पीएम केवल नफरत फैलाने के लिए बिहार आते हैं… 

Rajkot Gaming Zone Fire: राजकोट अग्निकांड के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को राज्य के सभी गेम जोन का निरीक्षण करने और अग्नि सुरक्षा अनुमति के बिना चल रहे गेम जोन को बंद करने का निर्देश दिया है। पुलिस महानिदेशक ने नगर पालिकाओं एवं नगर पालिकाओं के अग्निशमन अधिकारियों एवं स्थानीय व्यवस्था के समन्वय से इस प्रक्रिया को अंजाम देने को कहा है। ये निर्देश राजकोट शहर में गेम जोन में आग लगने की घटना के मद्देनजर जारी किए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button