छत्तीसगढ़
मुंगेली में पशु तस्करी ट्रक पकड़ा गया चालक फरार

मुंगेली में पशु तस्करी ट्रक पकड़ा गया चालक फरार।
पशु से भरा यह ट्रक रात में तकरीबन 1 बजे मुंगेली से पंडरिया रोड की तरफ़ जा रही थी जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा दिया गया जिसमें मुंगेली के धर्म सेना के द्वारा ट्रक का पीछा किया गया
जिसमें ट्रक चालक पीछा करते देख ट्रक को ग्राम दाबो के पास ट्रक छोड़कर भाग गया
धर्म सेना को लोग पहुंच कर
इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसमें नजदीकी फास्टरपुर थाना से पुलिस पहुंच कर ट्रक को और उसमे 19 भैंस 5 भेंसी को जब्ती कार्यवाही कर थाना लाया गया
जिसमें 1 भेसी कि दबकर मौत हो गई थी
घ पशु कुर्रता अधिनियम 1960 एवं 4,6,10 पशु कृषक अधि छ.ग 2004 कायम कर कार्यवाही किया गया
मुंगेली से मनीष नामदेव की रिपोर्ट