छत्तीसगढ़
सीपत के ग्राम डंगनिया खेत में हुए अंधे कत्ल के आरोपी चंद घंटे में हुए गिरफ्तार

छत्तीसगढ़। बिलासपुरबिलासपुर पुलिस की सक्रियता से आरोपी भागने में हुए नाकाम
आरोपीगणो के द्वारा जमीन विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर रस्सी से गला दबा कर की गई हत्या
आरोपीगणों के द्वारा घटना का स्वरूप बदलने के लिए मृतक के शव को घसीटकर पेड में रस्सी से लटकाया गया
आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं रस्सी व घटना के समय प्रयुक्त मोटर सायकल मोटर सायकल सीजी 10 एआर 4562 किया गया जब्त
नाम आरोपी 1- श्यामलाल कश्यप पिता वेद प्रसाद कश्यप उम्र 29 साल
2- घनश्याम कश्यप पिता वेद प्रसाद उम्र 31 साल दोनो निवासी खैरा डगनिया थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग