छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रमुख बाजारों का भिलाई निगम की टीम ने किया निरीक्षण, Bhilai Corporation’s team inspected the major markets

जानकारी के अभाव में कुछ दुकान खुले थे जिन्हें कराया गया बंद
भिलाइ / आज निगम की टीम ने सेक्टर 6 सतनाम भवन एवं मस्जिद के सामने के मार्केट एवं प्रमुख बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि सिविक सेंटर चौपाटी, सेक्टर 4 बोरिया सप्ताहिक बाजार, सेक्टर 7 का सप्ताहिक बाजार, सेक्टर 6 सतनाम भवन एवं मस्जिद के सामने का मार्केट, बोरिया गेट के समीप चाईना मार्केट, सेक्टर 01 साप्ताहिक बाजार, हुडको वार्ड 70 का साप्ताहिक बाजार एवं सुपेला संडे मार्केट को तत्काल प्रभाव से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बंद करने का आदेश जारी किया है। सेक्टर 6 सतनाम भवन एवं मस्जिद के सामने का मार्केट प्रतिदिन लगने वाला मार्केट है जहां बीएसपी के कर्मचारी सहित अन्य लोग भी सामान लेने पहुंचते है। बंद का आदेश जारी होते ही निगम की टीम आज यहां निरीक्षण करने पहुंची। चौक से लगा हुआ 4 दुकान जानकारी न होने का अभाव में खुला हुआ था, जिसे टीम ने बंद कराया! निगम की मोबाइल टीम ने जारी आदेश का हवाला देकर उन्हें घर वापस लौटाया तथा अन्य दुकानदारों को भी बंद होने के आदेश से अवगत कराया। वहीं जहां-जहां के मार्केट को बंद करने का आदेश जारी हुआ है उन क्षेत्रों में निगम के अमला द्वारा निरीक्षण किया। प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पहुंचकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं भीड़ नहीं बढ़ाने की समझाइश दी गई। वही एक दुकानदार द्वारा मास्क नहीं पहना हुआ था जिस पर जुर्माना की कार्रवाई की गई! निरीक्षण के दौरान दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, संजय वर्मा एवं मलखान सिंह सोरी इत्यादि उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button