Uncategorized

संचालक उद्यानिकी ने उद्यानिकी संबंधी गतिविधियों का किया अवलोकन  किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने की दी समझाईश

संचालक उद्यानिकी ने उद्यानिकी संबंधी गतिविधियों का किया अवलोकन 
किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने की दी समझाईश
नारायणपुर  – संचाालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी श्री माथेश्वरन ने बीते रविवार 21 जून को नारायणपुर जिले के ग्राम भाटपाल, कुढ़ारगांव, देवगांव, कुरूषनार आदि ग्रामों का भ्रमण कर उद्यानिकी संबंधी गतिविधियों का अवलोकन किया। इस
दौरान उन्होंने भाटपाल गौठान के कार्य, कुढारगांव में 13 एकड़ भूमि पर कम्युनिटी सामुदायिक फलोद्यान के तहत् आम पौध रोपण का अवलोकन किया। देवगांव में निर्माणाधीन शेडनेट (डोमशेप) का भी अवलोकन किया। कुरूषनार में एफआरए  कलस्टर 03 भाग में 86 एकड़ में उद्यानिकी मल्टीएक्टीविटी, ड्रिप, पैक हाऊस, मिश्रित सामुदायिक फलोद्यान भिंडी, करेला, कल्अीवेशन, वर्मीकम्पोस्ट निर्मागण नेचुरल मल्चिंग का भी जायजा लिया। 
संचालक श्री माथेश्वरन ने शिवराम दुग्गा, लच्छूराम, सत्यनारायण, सुकूलसाय, मानकार दुग्गा आदि किसानों से भी आत्मीय बातचीत की तथा फसल आदि के बारे में पूछा। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी किसान उद्यानिकी की आधुनिक तकनीक से आत्मनिर्भर हो रहे हैं। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ लेकर और आगे बढ़ने तथा अपने जीवन स्तर को उपर उठाने की समझाईश दी। उन्होंने कृषकों को शासन की नई योजनाओं आदि के बारे में जानकारी देने सहित डीएमएफ से अभिकरण कर अधिक से अधिक सुविधायें जिले के किसानों को देने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान नारायणपुर श्री व्हीके गौतम, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री आर.के मंडावी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी कंदाड़ी श्री वीपेन्द्र कुमार साहू, तकनीकी सहायक श्री ए.पी. त्रिपाठी उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button