शादी के दौरान बारातियों के साथ हो गया बड़ा कांड, सात फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन ने पुलिस चौकी के सामने दे दिया धरना, जानें पूरा माजरा
शिवपुरी से शालू गोस्वामी की रिपोर्ट
Unique Protest of Bride and Groom : शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां दूल्हा और दुल्हन थाने के सामने धरने पर बैठ गए और न्याय की गुहार लगाने लगे। दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि शादी के दौरान समाज के कुछ लोगों के साथ बारातियों का झगड़ा हो गया था। जिस वजह से घराती बारातियों के साथ मारपीट और दूल्हे की बेज्जती से खफा थे।
Unique Protest of Bride and Groom : दुल्हा-दुल्हन फेरे लेने से पहले कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए। करीब ढाई घंटे बाद पुलिस ने सुनवाई की, इसके बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ धरने पर बैठे घराती और बराती धरने से हटने को राजी हुए। बाद में पुलिस सुरक्षा के बीच दूल्हा-दुल्हन के फेरे कराए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक़ दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के उदगवा गांव से ब्रजेश जाटव की बारात शुक्रवार को शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के सुजावनी गांव आई हुई थी। रात में डीजे की धुन बाराती नाचते-गाते दुल्हन के घर की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान बारात गांव के पाल समाज के मोहल्ले से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान पाल समाज के लोगों और बारातियों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई साथ ही बारात में साथ चल रहे वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई।