Rajasthan Government: अब तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से सफाई कर्मियों को मिलेगी राहत, सरकार ने जारी किए ये आदेश
राजस्थान। Rajasthan Government: इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। सूर्य देव ने मानो जैसे अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं तपती गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए स्थानीय निकाय विभाग ने सफाई कर्मचारी को राहत दी है। लू के प्रकोप के बीच सफाई कर्मचारियों को अब दो नहीं, बल्कि एक पारी में ही सफाई करनी होगी। नगरीय निकायों में ये आदेश 30 जून तक लागू रहेंगे।
दरअसल, राजस्थान में पड़ रही भयंकर गर्मी के बीच राज्य सरकार ने सफाई कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। आपदा प्रबंधन, सहायता व नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में स्थानीय निकाय विभाग की ओर से नगरीय निकायों में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के कार्य समय में बदलाव किया गया है, जिससे सफाई कर्मचारियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
Rajasthan Government: विभाग की ओर से सफाई कर्मचारियों को अब सुबह-सुबह एक ही पारी में सफाई करनी होगी। उप निदेशक (प्रशासन) विनोद पुरोहित की ओर से जारी आदेश के अनुसार सफाई कर्मचारियों के सफाई करने का समय सुबह 5 बजे से 10 बजे तक तय किया गया है। ये आदेश 30 जून 2024 तक लागू रहेगा।
The government of Rajasthan revises the work hours of sanitation workers under urban local bodies in wake of heatwave. The workers will now work in one shift, instead of two, from 5 am to 10 am. The order comes into effect from 30th June. pic.twitter.com/sF8LR0BSbY
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 24, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो