Uncategorized

पीएम मोदी के रोड शो से पहले इस राज्य में लागू हुई धारा 144, जानें किस वजह से लिया गया ये फैसला

नई दिल्ली: Section 144 imposed in Kolkata देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव जारी है। कल यानी 25 मई को 6वें चरण का मतदान होना है। जिसके बाद 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होगा। जिसका परिणाम 4 जून को आएगा। लेकिन इसी बीच पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, कोलकाता में 60 दिनों के लिए धारा 144 लागू होने जा रहा है। सीपी विनीत गोयल ने कोलकाता में धारा 144 लागू करने का फैसला लिया है।

Read More: Laila Khan Murder Case: एक्ट्रेस के सौतेले अब्बा को ‘सजा-ए-मौत’, कोर्ट ने 13 साल बाद लैला खान को दिया इंसाफ… 

Section 144 imposed in Kolkata सीपी विनीत गोयल ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने 28 मई से अगले 2 माह के लिए धारा-144 लागू करने की बात कही है। इस आदेश के लागू होने के बाद कोलकाता की सड़कों पर बिना इजाजत किसी तरह की सभा, जुलूस, रोड शो या कोई अन्य सभा आयोजित नहीं की जा सकेगी।

Read More: INDIA Live News & Updates 24th May 2024 : पूर्वजों की विरासत पर जीने वाले कभी देश का निर्माण नहीं कर सकते..! मंडी में गरजे पीएम मोदी 

सीपी गोयल ने अपने नोटिस में कहा कि कोलकाता में हिंसक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है। इससे कोलकाता की सड़कों पर हिंसा की घटनाएं बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिये 144 धारा लागू की जा रही है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि धारा 144 लागू होने के दौरान कोलकाता की सड़कों पर पांच या उससे अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं।

Read More: Facilities For Female Police Officers: महिला पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी… ड्यूटी के दौरान बच्चों के साथ समय बिताने के लिए मिलेंगे दो घंटे, इस दिन से लागू होगी व्‍यवस्‍था 

बता दें कि कोलकाता में पीएम मोदी भी एक रोड शो करेंगे। उससे पहले धारा 144 लागू करने पर बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा है कि कोलकाता पुलिस ने ममता बनर्जी सरकार के दबाव में ये फैसला लिया है, ताकी बीजेपी की चुनावी गतिविधियों को प्रभावित किया जा सके।

Kolkata Commissioner of Police imposes section 144 of the IPC prohibiting any unlawful assembly of five or more persons for 60 days from 28.05.2024 to 26.07.2024 or until further order based on information received from credible sources that violent demonstrations are likely to… pic.twitter.com/qkxdOefwz0

— ANI (@ANI) May 24, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button