Dog Blood Price: कुत्तों के खून की तस्करी करता था ये युवक, 10000 रुपए लेता था कीमत, सामने आया होश उड़ा देने वाला मामला
बरेली: Street Dog Blood on Thousnad अब तक आपने इंसानों के खून की दलाली का मामला सुना होगा, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि कुत्तों की खून की भी दलाली हो रही है। हैरानी की बात तो ये है कि कुत्ते के खून के बदले दलालों को मोटी रकम का भुगतान किया जा रहा है। फिलहाल कुत्ते की दलाली करने वाले के खिलाफ मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Street Dog Blood on Thousnad मिली जानकारी के अनुसार आलमगिरिगंज निवासी वैभल शर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इलाके के करीब 10000 कुत्तों को पकड़कर उनका खून निकालकर बेचा है। कुत्तो के खून के बदले उसे 5 से 10000 रुपए तक मिलते थे।
कुत्तों का खून निकालकर बेचने वाली सूचना के बाद पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब पुलिस को यह भी पता लगाना है कि क्या वाकई में खून निकालकर बेचा जा रहा है। या ये एक महज अफवाह है। क्योंकि कुत्तों का खून निकालकर कहां इस्तेमाल में लिया जाता है, किस वस्तु में कुत्ते के खून का प्रयोग होता है। यह अहम सवाल है। ऐसे में पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।