राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर उद्घाटित National Service Scheme’s seven-day special camp inaugurated

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर उद्घाटित
छत्तीसगढ़
अमोरा , शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमोरा की रा से यो इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम आरसमेटा में उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक माननीय सौरभ सिंह,अध्यक्ष माननीय राघवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर,विशिष्ट अतिथि सुष्मिता सुमित प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य,सुशांत सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य,सुमित प्रताप सिंह,हरप्रसाद मरकाम पूर्व प्राचार्य अमित राठौर कृषि विकास विस्तार अधिकारी,शशिकांत जगत सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी श्रोवानी उपसरपंच सचिव शशिप बंजारे आरसमेटा थे।
मुख्य अतिथि श्री सौरभ सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता अपनी उपलब्धियों के लिए आपको संघर्ष करना होगा उन्होंने शिविर की सफलता की कामना की।अध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी ने समुद्र मंथन का उदाहरण देते हुए कहा कि अमृत पाने के पहले हलाहल का उचित प्रबंधन आवश्यक है।श्री सुशांत सिंह ने स्वयं सेवकों से ग्राम सुधार हेतु उचित पहल करने की अपेक्षा की।सुष्मिता सुमित प्रताप सिंह ने अनुसाशन की महत्ता को बताया। माननीय शशिकांत जगत सरपंच आरसमेटा ने कैम्प को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।शिविर के उद्घाटन समारोह में स्वयंसेवकों के अतिरिक्त पूर्व छात्र छात्राएं,सम्मानित पंचगण,बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।