छत्तीसगढ़

खुद को पूर्व विद्यायक का भाई बताकर लिया कमरा संदिग्ध हालत में लड़की के साथ मिला ठेकेदार

बालोद सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में एक ठेकेदार को युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। बीते रविवार की देर रात यह कार्रवाई हुई। धमतरी के एक ठेकेदार भुनेश सिन्हा को 23 साल की एक युवती के साथ गिरफ्तार किया गया। इस घटना के बाद रेस्ट हाउस बुकिंग को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए। बड़ी बात यह थी कि जो युवती के साथ ठहरा हुआ था, उसने कमरा बुक करवाने पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा को अपना छोटा भाई बताया, ऐसा माना जा रहा है कि उनका नाम लेने के कारण अफसर और कर्मचारियों ने भी बिना जांचे परखे कमरा दे दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेस्ट हाउस की घेराबंदी कर छापा मारा और इस हरकत का पर्दाफाश हुआ।

धमतरी का बड़ा व्यापारी है आरोपी
पकड़ा गया आरोपी धमतरी में हार्डवेयर व कार शो रूम चलाता है। लड़की भिलाई की रहने वाली है। रेस्ट हाउस के केयरटेकर गौतम सिन्हा ने कहा कि ठेकेदार ने खुद को विधायक का छोटा भाई बताने लगा। मैंने कहा कि एसडीएम से बात कर लो। उन्हें उनका नंबर दिया। लेकिन नंबर नहीं लगा। उसने कहा कि आप ही बात करवा दो। फिर मैंने कॉल किया। एसडीएम मैडम से बात हुई। एसडीएम ने कहा कि लिखित में आवेदन ले लो और रुकने दो। इसके बाद मेरी ड्यूटी का समय समाप्त हो गया था।

इस पूरे मामले में एसडीएम शिल्ली थॉमस ने कहा कि केयरटेकर का फोन आया था। कह रहा था कि कोई विधायक का रिश्तेदार है, रात रुकना चाहता है। मैंने कहा कि उससे लिखित में आवेदन ले लो। लेकिन इसके बाद मुझसे उनकी बात नहीं हुई। मैंने कोई अनुमति नहीं दी थी। सूचना मिलने पर एसडीओपी पीसी श्रीवास्तव, टीआई गैंदसिंह ठाकुर, तहसीलदार रश्मि वर्मा व अन्य स्टाफ रेस्ट हाउस में छापा मारने पहुंचे थे। पुलिस बाहर से दरवाजा खटखटाती रही। लगभग 20 मिनट तक पुलिस बाहर ही खड़ी रही। फिर पुलिस ने दरवाजा तोड़ने की तैयारी की। इतने में व्यक्ति ने दरवाजा खोला। चेहरा छिपाने बाथरूम में चला गया।

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button