Martial Arts Training : यहां पर सैकड़ों लड़कियां ले रही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग, खुद का बचाव करने में होंगी सक्षम, एक झटके में बदमाशों को चटा देंगी धूल
Martial Arts Training in Khargone : खरगोन। देश में बढ़ रही लव जेहाद और अन्य घटनाओं के बाद खरगोन में हिंदू संस्कृति एवं संस्कार संस्था द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए लगातार दूसरे वर्ष भी हिंदू बेटियो के लिए खुद को आत्मरक्षा करने के लिए एक माह का निशुल्क शिविर आयोजित किया गया है। जहां छोटी छोटी हिंदू बेटियों को लाठी के साथ साथ जूडो कराटे और तलवार बाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि संकट के समय बदमाशो से बचने के लिए बेटियां खुद की रक्षा कर सकें। खरगोन शहर के विवेकानंद कालोनी स्थित गार्डन में एक माह तक चलने वाले केवल हिंदू बेटियों के लिए आयोजित इस शिविर में खरगोन शहर की करीब 300 से अधिक बेटियां हिस्सा ले रही है।
Martial Arts Training in Khargone : इस दौरान हिंदू बेटियों को लाठी और मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेनरो द्वारा प्रतिदिन आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है ताकि वे खुद तो अपनी आत्मरक्षा कर सके साथ ही अपनी सहेलियों की भी संकट के समय रक्षा कर सकें। साथ ही इस शिविर के माध्यम से हिन्दू बेटियो को संकट के समय सेल्फ डिफेंस के साथ साथ हिंदू संस्कृति का भी ज्ञान दिया जा रहा है। खरगोन में हिंदू बेटियों के लिए आयोजित सेल्फ डिफेंस के इस अनूठे निशुल्क शिविर में सैकड़ों हिंदू बेटियां बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। देश भर में घट रही लव जेहाद की घटनाओ के बाद अब खरगोन के हिंदू संगठनो द्वारा भी मोर्चा संभालते हुए खुलकर मैदान में आ गए है ताकि हिंदू बेटियां किसी का शिकार नही बन सके।
वही शिविर में हिस्सा लेने पहुंची बेटियों का कहना है कि इस शिविर के माध्यम से वे अपनी खुद कि आत्मरक्षा कर सकेंगे। साथ ही हिंदू संस्कृति के बारे में भी करीब से जान सकेंगे। वही शिविर के आयोजक राजू शर्मा कहना है की देश भर में बढ़ रही लव जेहाद की घटनाओं से कई हिंदू बेटियां इसका शिकार हुई है। इसी लिए हिंदू बेटियो के लिए आत्मरक्षा का यह शिविर आयोजित किया गया है।