सम्मान निधि की राशि निकालने किसान लगा रहे एटीएम के चक्कर- देवेन्द्र गोरले की खबर

सम्मान निधि की राशि निकालने किसान लगा रहे एटीएम के चक्कर देवेन्द्र गोरलेराजनांदगांव
पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं इसी योजना के अंतर्गत हाल ही में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपये किस्त की राशि भेजने का ऐलान तो कर दिया है जिसका मैसेज किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त हो चुका है लेकिन किसान कार्ड लेकर एटीएम पहुंच रहे हैं तो उनके खाते से यह राशि नहीं निकल रही है बैलेंस चेक करने पर राशि उनके अकाउंट में जमा बताई जा रही है परंतु जैसे ही उसे निकालने कोशिश करते है वह नहीं निकल रही है। गौरतलब है कि कोरोना कॉल के दौरान कई किसानों को योजना अंतर्गत जारी पहली किस्त की राशि भी अब तक अप्राप्त है। इस संबंध में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अफसर यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि क्योंकि यह राशि सीधे किसानों के बैंक के अकाउंट में जमा होती है इसलिए इस संबंध में वह कुछ भी नहीं कह सकते। कई किसानों ने जब इस संबंध में जानकारी लेने संबंधित कॉल सेंटर मैं फोन किया तो उनका कॉल ही रिसीव नहीं किया गया।