Uncategorized

Kawardha Accident News : कवर्धा सड़क हादसे के मृतकों का आज होगा अंतिम संस्कार, डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

कवर्धा: Kawardha Accident News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में महिलाएं भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे को लेकर सीएम साय सहित प्रदेश के कई नेताओं ने दुख जताया है।

यह भी पढ़ें : मंगल गोचर से बदलेगा इन तीन राशिवालों का भाग्य, हर काम में सफलता के साथ हासिल होगी तरक्की 

आज होगा मृतकों का अंतिम संस्कार

कवर्धा में हुए सड़क हादसे में मरने वालों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतकों के अंतिम संस्कार में डिप्टी CM विजय शर्मा, विधायक भावना बोहरा, संसद संतोष पांडे शामिल होंगे।

बता दें कि, एक पिकअप वाहन में 25 से ज्यादा लोग सवार होकर तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फिट गहरी खाई में गिर गई। हादसा होते ही आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024 : एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी ने यहां के लिए बनाया ऑब्जर्वर, आदेश जारी 

सीएम साय ने जताया दुख

Kawardha Accident News : सीएम साय ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 19 हो गई हैं। 3 लोग घायल हैं। दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है। हमनें मृतकों के परिजनों को 5 लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है। प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाये। ऐसे हादसे रोकने के हरसंभव उपाय होने चाहिये।
तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद लौट रहे थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button