जांजगीर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय पहुंचे चाम्पा प्रवास पर दिवंगत गणमान्य नागरिकों को दी श्रद्धांजलि

जांजगीर चांपा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय अपने एक दिवसीय चाम्पा प्रवास के दौरान गणमान्य नागरिक स्व. भागवत सोनी जी के निवास पहुंचकर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये, तत्पश्चात गणमान्य नागरिक स्व.शशि शुक्ला के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किए, उसके पश्चात प्रतिष्ठित नागरिक स्व. कैलाश चंद्र अग्रवाल के निवास पहुंचकर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी, गोपाल गुलशन सोनी, सुनील सोनी, राजीव मिश्रा, हरीश पाण्डेय प्रकाश अग्रवाल, मुर्तुजा हेपतुल्ला, रमेश कर्ष, पवन कश्यप, राकेश कहरा सहित दिवंगत गणमान्य नागरिकों के परिवार के सदस्य मौजूद थे।।