पार्षद तुमाने और एल्डरमने ने हुडकों क्लब में कराये जा रहे कार्य को रूकवाने पर बीएसपी सीईओं को दिया धन्यवाद

कहा बीएसपी कर्मचारियों को हितों को ताक पर रखकर किसके ईशारे पर हो रहा था कार्य, किया जाये जांच
BHILAI । नगर पालिका निगम भिलाई वार्ड पार्षद कुं दिनशा तुमाने, एल्डरमैन लोकेश साहू और हुडको संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिख कर हुडको क्लब में बडे बडे पोल गाढ़े जाने को लेकर उत्पन्न हुई विवाद की स्थिति को देखते हुए काम रोके जाने पर धन्यवाद दिया और मांग की है. कि बी एस पी कर्मचारियों के हितो को ताक पर रख कर शादी ब्याह के उपयोग मे लाई जाने वाली छोटी सी जगह पर आखिर किसके इशारे पर नगर सेवा विभाग ने बडे बडे रेल के पोल गाड़ दिये और अब इस काम को सही ठहराने की कोशिश की जा रही है यह जांच का विषय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए बनवाए गये क्लबो मे किस तरह खेल संघ हावी हो कर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहा है माना की भिलाई इस्पात संयंत्र खेल को प्रोत्साहित करता है पर इसका ये मतलब नही की कर्मचारियों के मनोरंजन एंव कल्याण के लिए बनवाए गये क्लबो मे जिला खेल संघ क्रीडा एंव मनोरंजन परिषद के सरंक्षण मे नगर सेवा विभाग को गुमराह कर अनैतिक निर्माण को अंजाम दे। क्लब के उपयोग को केवल और केवल शादी ब्याह और इंडोर गेम्स तक ही सीमित रखे नही तो वो दिन दुर नही.
की हाकी ,फुटबाल और क्रिकेट खेलने वाले भी जिला स्तर की समिति बना कर क्लब पर योजना बद्ध तरीके से कब्जा करने की कोशिश करेंगे। इसलिये समय रहते हुडको क्लब मे गाडे गये सभी रेल के पोल को तत्काल हटाया जाए ताकि खाली जगह का उपयोग पूर्व की तरह ही सुचारू रूप से मांगलिक कार्यो के लिए किया जा सके क्योकी हुडको और हास्पिटल सेक्टर को मिला कर कुल तीन वार्डो के लिए केवल एक ही क्लब है और कोरोना संक्रमण से उपजे मंदी के दौर मे ये आम आदमी के सामाजिक कार्यो के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा और ऐसी आशा है कि भविष्य मे भी इसकी उपयोगिता बढेगी।