Prashant Kishor On BJP: ‘आधे से ज्यादा हिंदू नहीं देते भाजपा को वोट’, प्रशांत किशोर के दावे ने बढ़ाई सियासी गर्मी
नई दिल्ली : Prashant Kishor On BJP: देश के 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में मतदान हो रहा हैं। पांचवे चरण के मतदान के बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि.मोदी, राम मंदिर, राष्ट्रवाद और लाभार्थियों के बावजूद आधे से अधिक हिंदू बीजेपी को वोट नहीं कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, ये चार विचारधारा वाले हिंदू हैं, जो बीजेपी को वोट नहीं कर रहे हैं।
2019 में आधे से कम हिंदुओं ने भाजपा को दिया वोट
Prashant Kishor On BJP: एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा, 2019 में बीजेपी को 38 प्रतिशत वोट मिला। देश में मुस्लिमों ने वोट नहीं किया। 80 प्रतिशत हिंदुओं वाले देश में अगर बीजेपी को सिर्फ 38 प्रतिशत वोट मिले, इसका मतलब है कि आधे से कम हिंदुओं ने बीजेपी को वोट किया। प्रशांत किशोर ने कहा, आपको मुस्लिम होने के नाते और अगर आप भाजपा से लड़ना चाहते हैं, तो ये समझना होगा कि कौन से हिंदू बीजेपी को वोट नहीं कर रहे हैं। ये चार विचारधारा वाले हिंदू हैं।
Prashant kishor- Statistics tell, Half the hindus don’t vote Modi. They are Gandhian, Ambedkarite, Communist & Socialist Hindus
If muslims unite with them, Modi & Nationalism can be defeated. Gandhi was the only person successful in this.
Divide hindus? pic.twitter.com/kSFLZ1buUZ
— Megh Updates (@MeghUpdates) May 20, 2024
गांधी को मानने वाले बीजेपी के हिंदुत्व को नहीं मानते
Prashant Kishor On BJP: प्रशांत किशोर ने कहा, गांधी को मानने वाले हिंदू बीजेपी के हिंदुत्व को मानने वाले नहीं हैं। अंबेडकर को मानने वाले लोग बीजेपी की विचारधारा मानने को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा कम्युनिष्ट विचारधारा वाले हिंदू बीजेपी को वोट देने के लिए तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं कुछ सोशलिस्ट समाजवादी लोहिया को मानने वाले लोग बीजेपी की विचारधारा को मानने को तैयार नहीं हैं।
मुस्लिमों को नहीं जाना चाहिए कट्टरता की ओर
Prashant Kishor On BJP: प्रशांत किशोर ने आगे कहा, जरूरत इस बात की है कि इन चार विचारधाराओं को मानने वाले लोग मुस्लिमों के साथ मिलकर समाजिक राजनीतिक गठजोड़ बनाएं और उससे नया विकल्प बनाएं। इन्हें साथ लाने की जरूरत है। प्रशांत ने कहा, तभी विपक्ष बन सकता है। तभी बीजेपी से लड़ा जा सकता है। इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा, गांधी की विचारधारा ऐसी है, जिसे कम्युनिष्ट, अंबेडकरवादी, समाजवाद और कांग्रेसी सभी ने स्वीकार किया। मुस्लिमों को कट्टरता की ओर नहीं जाना चाहिए। उन्हें गांधी की विचारधारा को अपनाना चाहिए। उसी ओर जाना चाहिए।