Uncategorized

Lok Sabha 5th Phase Polling: आज पांचवे चरण का मतदान.. पीएम मोदी की अपील, ‘महिला और युवा वोटर लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें’..

नई दिल्ली: आज लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान हैं। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र अमोड़ी ने मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने विभिन्न भाषाओं में पोस्ट करते हुए अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा है, ‘लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। (Lok Sabha 5th Phase Polling Live Updates) इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।’

Iran President Latest News: कहाँ है ईरान के राष्ट्रपति?.. PM मोदी ने हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर जताई गहरी चिंता, कर रहे हैं प्रार्थना..

आज पांचवे चरण के लिए डाले जायेंगे वोट

गौरतलब हैं कि देशभर के 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आज लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान होगा। पांचवे चरण में कुल 49 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होगा, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं। इनके अलावा इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा। (Lok Sabha 5th Phase Polling Live Updates) इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button