Uncategorized

Iranian President’s Helicopter Crash : ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, मौके पर रेस्क्यू टीम रवाना

Iranian President’s Helicopter Crash : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर जा रहे काफिले का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल हेलीकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

read more : विभाजन के 10 साल बाद भी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच अनसुलझे हैं कई मुद्दे, अभी तक नहीं बन पाई सहमति, जानें वजह.. 

Iranian President’s Helicopter Crash : बता दें कि यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित शहर जोल्फा के पास हुई। रईसी रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे। यह तीसरा बांध है जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है।

Iran President Raisi’s helicopter made a hard landing, Ebrahim Raisi was on a visit to Azerbaijan#EbrahimRaisi#Iran pic.twitter.com/eypYQxDaOQ

— Ahmad Hassan Bobak (@ahmad__bobak) May 19, 2024

बता दें कि रईसी रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे। यह दोनों देशों के द्वारा अरास नदी पर बनाया तीसरा बांध है। ईरान देश में विभिन्न प्रकार के हेलीकॉप्टर उड़ाता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण इन हेलीकॉप्टर के पार्ट्स हासिल करना इस्लामिक देश के लिए मुश्किल हो जाता है। इसका सैन्य हवाई बेड़ा भी काफी हद तक 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले का है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button