Uncategorized

Ice Cream Man Of India: पिता लगाते थे फल का ठेला, बेटे ने खड़ी कर दी 400 करोड़ की कंपनी, जानें रघुनंदन कामथ की सक्सेस स्टोरी…

Ice Cream Man Of India: मुंबई। बिजनेस सेक्टर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि भारत में टॉप आइसक्रीम ब्रांडों में से एक, नेचुरल्स आइसक्रीम के फाउंडर का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि ये टॉप आइसक्रीम ब्रांड के फाउंडर रघुनंदन श्रीनिवास कामथ ने शुक्रवार यानी 17 मई को मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।

Read more: EDLI Scheme 2024: नौकरीपेशा लोगों को मुफ्त में मिलता है 7 लाख का इंश्योरेंस, जानें कैसे उठाएं फायदा… 

मिली जानकारी के मुताबिक एक बीमारी के बाद उनकी मृत्यु हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई लोगों को रघुनंदन कामथ की कहानी से प्रेरणा मिलती है। एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले, रघुनंदन श्रीनिवास कामथ ने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष के जरिए गरीबी से करोड़पति बनने तक का सफर तय किया और 400 करोड़ की कंपनी के मालिक बन गए।

छोटी उम्र में किया मुंबई का रुख

रघुनंदन कामथ का जन्म कर्नाटक के मंगलुरु के एक गांव में फल बिक्रेता के घर में हुआ था। उनके पांच भाई-बहन थे। बचपन में पढ़ाई-लिखाई के साथ ही उन्होंने अपने पारिवारिक फलों के बिजनेस में पिता का हाथ बंटाया और फलों के इसी बिजनेस का अनुभव उनके लिए काफी मददगार साबित हुआ। फलों की गहरी समझ रखने वाले रघुनंदन श्रीनिवास कामथ जब 14 साल के हुए तो उन्होंने मुंबई का रुख कर लिया। यहां शुरुआती दौर में उन्होंने अपने भाई के रेस्टोरेंट में काम किया।

Read more: Road Accident: कार चला रहे बिल्डर के बेटे ने युवक-युवती को कुचला, लोगों का फूटा गुस्सा, बीच सड़क कर दी जमकर धुनाई 

400 करोड़ रुपए की कंपनी खड़ी की

Ice Cream Man of India Raghunandan Srinivas Kamath: वित्त वर्ष 2020 तक कंपनी का रेवेन्यू 400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था। अपने प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल टेस्ट की जगह नेचुरल स्वाद पेश करने वाले रघुनंदन श्रीनिवास कामथ के आइसक्रीम ब्रांड की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फल विक्रेता के बेटे को देश में ‘आइसक्रीम मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से पहचाना जाने लगा। अब, रघुनंदन दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने नेचुरल्स आइसक्रीम के जरिए जो स्वाद लोगों को दिया, वो हमेशा उनकी याद दिलाता रहेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button