Bride Groom Video: वरमाला पहनते ही ऑउट ऑफ कंट्रोल हुई दुल्हन, स्टेज पर करने लगी ऐसी हरकत, वीडियो देख आप भी नहीं करेंगे यकीन
नई दिल्लीः Bride Out Of Control on Wedding Stage सोशल मीडिया पर इन दिनों शादियों के कई वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं। इनमें कई वीडियो मजेदार भी होते हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर खूब शेयर करते हैं। हाल ही में एक वीडियों सोशल मीडिया पर बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ रही है, जिसमें एक दुल्हन वरमाला के बाद कुछ ऐसी हरकत कर जाती है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
Bride Out Of Control on Wedding Stage दरअसल, शादी के स्टेज पर जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन के गले में वरमाला डाली, वैसे ही वह जोर-जोर से खुशी के मारे उछलने लगी। फिर उसने वहीं स्टेज पर खड़े होकर डांस भी किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे हरी साड़ी में खड़ी दुल्हन के साइड से एक महिला ये सब रोकने का प्रयास कर रही है। मगर दुल्हन अपनी धुन में मस्त होकर वहीं डांस करे जा रही है. शादी का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी देख लीजिए ये वीडियो…
यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करने वाले अकाउंट anita_suresh_sharma ने इसके कैप्शन में लिखा- “अब होगा अब्बा डब्बा जब्बा।” वीडियो को अब तक 8 लाख बार देखा जा चुका है. वहीं 5 हजार यूजर्स ने इसे लाइक किया। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- “दुल्हा और उसका दोस्त दोनों सदमें में हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा- “दुल्हन तो दीवानी हो गई। दूल्हे अब टेंशन में हैं कि कहीं अब्बा डब्बा जब्बा न हो जाए।”