Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही थम गई चार की जिंदगी, मची चीख पुकार
भरतपुर: Road Accident in Rajasthan राजस्थान के भरतपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही बस सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 यात्री घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Road Accident in Rajasthan मिली जानकारी के अनुसार, घटना आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर हलैना के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस उत्तर प्रदेश अलीगढ़ से जयपुर जा रही थी। जो ट्रक के आगे चल रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच आपस में टक्कर हो गई। दुर्घटना में मरने वालों की पहचान की जा रही है। वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घना में मरने वाले सभी यात्री महिला है।
दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हलैना बस स्टैंड के पास एक यूपी नंबर की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में बस का आगे का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पास में मौजूद लोगों ने दौड़कर पुलिस के साथ मिलकर बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को स्थानीय अस्पताल और आरबीएम अस्पताल में भेजा गया है।डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद से बस चालक फरार है। संभवतः बस चालक या तो नशे में था या उसे नींद की झपकी लग गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।