उरला में आयोजित माँ कर्मा जयन्ती समारोह में शामिल हुए विधायक कहा साहू समाज अपने समाज की संकृति, को संजोकर रखे रहे है,जो प्रशंसनीय है

दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र में भक्त माता कर्मा जयंती पर उरला वार्ड 57 – 58 में आयोजित जिला स्तरीय कर्मा जयंती कार्यक्रम में अध्यक्ष छग राज्य वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन एवं शहर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल शामिल हुए।इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा ने कहा कि भक्त माता कर्मा श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि साहू समाज की भांति दूसरे समाज भी एकता के एकसूत्र में बंधे। किसी भी समाज को मजबूती प्रदान करती है एकता। साहू समाज अपने समाज की संस्कृति, रीति-रिवाजों को बखूबी संजोकर रख रहे है, जो कि प्रशंसा योग्य है।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि साहू समाज के लोग आज अन्य क्षेत्रों में भी अपनी योग्यता सिद्ध कर जिले एवं राज्य का नाम रौशन कर रहे है। इस अवसर एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया, सुश्री जमुना साहू,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,कुमारी साहू,दुष्यन्त देवांगन,ओम प्रकाश जोशी के अलावा साहू समाज के पदाधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम के आरंभ में साहू समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया।