10 व 11 नवम्बर को 2 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर मुंगेली में

मुंगेली-दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मुंगेली में!
दो दिवसीय निःशुल्क शिविर आयोजित स्वर्गीय अनुराग सिंह भुवाल जी की स्मृति में बनाफर हेल्थ फाउंडेशन द्वारा मानस भवन बी आर साव मैदान के बाजू शिक्षक नगर मुंगेली में दो दिवसीय 10 नवम्बर और 11 को किया जाएगा
जिसमें अध्यक्छता श्रीमती सावित्री सोनी जी मुख्य अतिथि होरी सिंह दौड़ जी ,लखन सिंह जी ,रोशन सिंह ठाकुर जी ,उमाकांत सिंह जी ,sdm पथरिया छत्रिय जी , रणजीत सिंह जी , विकाश भुवाल जी ,आलोक सिंह परिहार जी , सभी उपस्तिथ हुए और आज के कार्यक्रम में 300 लोगो ने इसमे लाभ लिया जिसमे 200 लोगो को स्वास्थ लाभ मिला जिनकी लोगो ने प्रसन्नता व आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के आयोजक है- उमाकांत सिंह जी सोम ठाकुर जी
नितेश सिंह परिहार जी ,विक्रम सिंह भुवाल जी , इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा
यह जानकारी सोम ठाकुर प्रदेश सचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा छत्तीसगढ़ ने सबका संदेश दिया और कल सोमवार 11 को भी लोगो को लाभ लेने का अनुग्रह किया गया।
खबरों व हमसे जुड़ने हेतु 9425569117