लॉकडाउन पार्ट-2: रेलवे ने 3 मई तक कैंसल की सभी यात्री ट्रेन-Lockdown Part 2 Indian Railways extends suspension of its passenger train services till 3 May as Coronavirus Covid 19 | business – News in Hindi


भारतीय रेलवे ने रद्द की सभी ट्रेनें
कोरोना वायरस (Coronavirus-Covid19) के चलते देश में 21 दिनों से लागू लॉकडाउन (Lockdown Part-2) को तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद रेलवे (Indian Railways) ने भी अपनी सभी यात्री ट्रेनें 3 मई तक रद्द करने का ऐलान किया है.
3 मई तक कैंसल की सभी यात्री ट्रेन- न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक, रेलवे ने 3 मई तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे ने प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, सबर्बन ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल और कोंकण रेलवे आदि को 3 मई तक के लिए निलंबित कर दिया है. इसके अलावा IRCTC ने पहले ही अपनी 3 प्राइवेट ट्रेन की बुकिंग्स 30 अप्रैल तक स्थगित करने का ऐलान कर दिया है. ये तीन ट्रेन वाराणसी-इंदौर रूट पर चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री ने कही बड़ी बात-किसी को नौकरी से न निकालें…
Indian Railways extends suspension of its passenger services till May 3: Indian Railways Officials pic.twitter.com/QAoZYHnIbv
— ANI (@ANI) April 14, 2020
IRCTC के अधिकारी ने कहा इस अवधि के दौरान जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराई है, उन सभी को पूरा रिफंड मिलेगा.
फ्लाइट्स भी हो सकती है 3 मई रद्द- ट्रेनों के बाद अब सरकार फ्लाइट्स को भी 3 मई तक रद्द करने का ऐलान कर सकती है. यह फिलहाल 30 अप्रैल तक बंद हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर अभी तक को आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-महिला जनधन खातों में जमा हुए 500 रुपये वापस ले लेगी सरकार? जानें यहां
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 11:39 AM IST