छत्तीसगढ़

निंगापुर में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाजसरपंच भोला चंद्रवंशी एवम् पंडरिया जनपद पंचायत सभापति अश्वनी यदु ने फीता काटकर किया मैच का शुभारंभ

निंगापुर में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
सरपंच भोला चंद्रवंशी एवम् पंडरिया जनपद पंचायत सभापति अश्वनी यदु ने फीता काटकर किया मैच का शुभारंभ

कुंडा- खेल प्रेमियों के लिये अब बड़े बड़े खेल का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी होना शुरु हो गया है, कवर्धा जिला के शहरों में खेल के बड़े बड़े आयोजन तो होते रहता है परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कम देखने को मिलता रहा है परंतु अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल को लेकर रुझान बढ़ता दिख रहा है जो सराहनीय पहल है, आज पंडरिया ब्लॉक के निंगापुर गांव में रात्रि कालीन खेल प्रतियोगिता का आगाज हुवा जिसमें अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच भोला राम चंद्रवंशी जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु पूर्व सरपंच हेमंत चंद्रवंशी सामिल हुवे अतिथियों द्वारा श्री फल फोड़कर फीता काटा गया एवम् प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, ग्राम पंचायत निंगापुर के सरपंच भोला राम चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा की खेल के प्रति युवाओं में जागरूकता का होना अति आवश्यक है, खेल भावना का होना अति आवश्यक है, खेल यु वाओं को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है वहीं अश्वनी यदु ने कहा की युवाओं को निश्चीत रूप से खेल के प्रति जागरूक होकर आगे आना चाहीये खेल से ना सिर्फ शरीर मजबूत होता है अपितु नशा मुक्ति का सबसे अच्छा जरिया खेल ही है, खेल के प्रति जितनी जागरूकता आएगा उतना ही नशा से दूरी बनेगी, वहीं खेल आपसी भाई चारे को भी बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाती है, सैकड़ों गांव शहर के युवा जब आपस में मिलते हैं तो मित्रता तो होना ही है और जब मित्रता होगी तो दुश्मनी के लिए जगह नहीं इसका सीधा अर्थ है खेल से क्राइम को भी कंट्रोल किया जा सकता है आगे अपने उद्बोधन में अश्वनी यदु ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुवे अपनी बात खत्म की वही पूर्व सरपंच श्री हेमंत चंद्रवंशी जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुवे अपने खेल भावना का परिचय देने की अपील की आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाकोर चंद्रवंशी सागर चंद्रवंशी गणेश चंद्रवंशी लवलेश चंद्रवंशी राहुल चंद्रवंशी निखिल विनय लक्की विनय चंद्रवंशी सुमित दीपचंद नीलकमल हेमलाल आयुष नरेन्द्र नितेश राजा गांव के गणमान्य नागरिक खेल प्रेमी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button