नक्सल क्षेत्र के बच्चों को मिला AIFF के फुटबाल ट्रेनर्स से सीखने का मौका
कोंडागाँव । नक्सल प्रभावित ग्रामों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को फुटबॉल के गुर सिखाने के उद्देश्य से जिला पुलिस कोंडागांव एवं जिला पंचायत कोंडागांव के संयुक्त आयोजन के तहत विकास नगर स्टेडियम कोंडागांव में आज दिनांक 10 नवंबर 2019 को चार दिवसीय फुटबाल प्रशिक्षण शिविर आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ग्रासरूट लीडर्स कोर्स का शुभारंभ किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत कुमार (भा.पु.से.) की उपस्थिति में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया जिस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से अनुशासन, संयम एवं पोसिटिव थिंकिंग बनाए रखने की बात कही। कोंडागांव पुलिस की सोच और प्रयास के चलते जिले में इस तरह का यह प्रथम आयोजन है जिसमे राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक बुलाए गए हैं। बस्तर रेंज के धुर नक्सल क्षेत्र से आए खिलाडियों के अलावा अन्य जिलों से आये कुछ वालंटियर्स को भी कोर्स में चयनित किया गया है। आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से प्रशिक्षण देने हेतु कालीकट केरल से कोच श्री दीपक सी. एम. एवं सिक्किम से कोच श्री डाईमारुं आए हैं। राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों की उपस्थिति से सभी खिलाड़ियों में भरपूर उत्साह देखने को मिला ।