लखनऊ का 15वां हॉटस्पॉट बना डालीगंज का मौसमबाग, शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए 119- COVID 19 update mausam bagh of Daliganj in lucknow become 15th hotspot total 119 corona positive patients in city uprm upas | lucknow – News in Hindi


लखनऊ के डालीगंज इलाके में
मौसमबाग को शहर का 15 हॉटस्पॉट बनाया गया है.
लखनऊ (Lucknow) के मौसमबाग में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद से अस्पताल के 17 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं. इन सभी के नमूने लिए गए, वैसे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एहतियातन सभी को अस्पताल में ही आईसालेशन में रखा गया है.
बता दें मौसमबाग में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद से अस्पताल के 17 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं. इन सभी के नमूने लिए गए, वैसे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एहतियातन सभी को अस्पताल में ही आईसालेशन में रखा गया है.
शहर में 7 नए मरीज मिले, संख्या हुई 119
बता दें शुक्रवार को लखनऊ में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. अच्छी खबर ये है कि 2 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई. इसके साथ ही लखनऊ में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 119 हो गई है. इनमें 97 लखनऊ के रहने वाले हैं, वहीं बाकी लोगों में सहारनपुर के 15, असम के 4 और जयपुर के 3 निवासी हैं. बता दें लखनऊ में 15 अप्रैल को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है.दरअसल गुरुवार को शहर से कुल 188 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. केजीएमयू की लैब में ये टेस्टिंग हुई है. इनमें से 6 मरीज सदर इलाके से निकले. 7 मरीजों में 3 महिलाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ: इस हॉट स्पॉट इलाके में लोगों का सहारा बनी रवि और मामिक की जुगलबंदी
बिजनौर में मिले 7 और कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीज़ों की संख्या हुई 19
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 9:23 AM IST