Uncategorized

#SarkaronIBC24: देश में फिर गरमाई भारत बनाम इंडिया की बहस, RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने रख दी बड़ी मांग

नईदिल्ली: debate on Bharat vs India, देश में एक बार फिर भारत बनाम इंडिया की बहस गरमा गई है.. RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने देश के लिए इंडिया की जगह भारत शब्द के इस्तेमाल पर जोर दिया और इसके लिए संवैधानिक संशोधन की भी मांग कर डाली.. यूपी के नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में क्या कुछ कहा दत्तात्रेय होसबोले ने आपको सुनवाते हैं…

RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के इस बयान पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई.. बीजेपी जहां उनके बयान का समर्थन कर रही है.. वहीं जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला नए इस पर एतराज जताया…

read more: भारत ने पुरुषों की चक्का फेंक एफ11 स्पर्धा में क्लीव स्वीप किया, प्रीति पाल को 100 मीटर में रजत

debate on Bharat vs India, आपको बता दें देश में इंडिया बनाम भारत की बहस सबसे पहले तब गरमाई थी.. जब कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. अलायंस बनाया था.. इसी के बाद से PM मोदी समेत बीजेपी नेताओं ने भारत शब्द के इस्तेमाल पर जोर दिया था..

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के बयान पर कहा, “हम अपने देश को भारत, इंडिया और हिंदुस्तान बुलाते हैं। जिसको जिस नाम से अपने देश को पुकारना है, वह पुकार सकता है… हम इंडियन एयर फोर्स, इंडियन आर्मी बोलते हैं और सारे जहां से अच्छा ‘हिंदुस्तान’ हमारा भी गाते हैं…”

read more:  IRCTC Share Price: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच IRCTC शेयर ने दिखाया स्थिर प्रदर्शन – NSE:IRCTC, BSE:540728

RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के बयान पर जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा सुनील शर्मा ने कहा, “दत्तात्रेय होसबोले का बयान कि इंडिया को भारत कहा जाना चाहिए…मुझे लगता है कि किसी भी भारतीय को इस पर कोई आपत्ति नहीं है…भारत इस देश का सबसे प्राचीन नाम है…यह सांस्कृतिक सभ्यता को उजागर करता है। हम दत्तात्रेय होसबोले के बयान का स्वागत करते हैं…”

Related Articles

Back to top button