PM Modi on Pakistan ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी…अरे भाई तो हम पहना देंगे’ पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में फारूक अब्दुल्ला को लिया आड़ हाथों
मुजफ्फरपुर: PM Modi on Pakistan लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। सुबह से नेता, फिल्मी सितारे सहित सभी लोग मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर पीएम मोदी चौथे चरण की तैयारियों की में जुट गए हैं और इसी के तहत आज पीएम पीएम मोदी बिहार के दौरे पर हैं। बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस नेताओं पर करारा प्रहार किया है। साथ ही पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहनीं वाले बयाल पर जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को करारा जवाब दिया है।
PM Modi on Pakistan दरसअल बिहार प्रवास पर गए पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान पाकिस्तान ने भी ‘चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।’ पर करारा पलटवार किया है। पीएम मोदी ने कहा कि “देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता…डरपोक प्रधानमंत्री देश चला सकता है क्या? ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है…ऐसे लोगों को देश दे सकते हैं क्या? INDI गठबंधन के लोगों के कैसे-कैसे बयान आते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं…अरे पहना देंगे…।”
उन्होंने आगे कहा कि “RJD के जंगल राज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था, ये NDA की सरकार है जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है…कांग्रेस और RJD का INDI गठबंधन समाज को आपस में लड़ाकर अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगा है।”
इससे पहले पीएम मोदी बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारे में पहुंचकर सेवा कार्य किया. रोटियां बेलीं, श्रद्धालुओं को खाना परोसा और वहां आने वाले लोगों से मुलाकात भी की। पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे पीएम मोदी की कई तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें वह अलग-अलग सेवाएं करते नजर आए। एक फोटो में प्रधानमंत्री गुरुद्वारे के बड़े से देग में बड़ी करछुल चलाते भी नजर आए।
#WATCH | Bihar: Addressing a public rally in Muzaffarpur, PM Modi says, “…Leaders of Congress, INDI alliance say ‘Pakistan ne choodiyan nahi pehni hain, are bhai pehna denge. Ab unko aata bhi chahiye, unke pass bijli bhi nahi hai, ab humein maloom nahi ki unke pass choodiyan… pic.twitter.com/DYK5suMxb7
— ANI (@ANI) May 13, 2024