Uncategorized

MP Lok Sabha Chunav 2024 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया मतदान, उज्जैन कांग्रेस उम्मीदवार ने भी डाला वोट

MP Lok Sabha Chunav 2024 : भोपाल। चौथे चरण के साथ मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। पहले और दूसरे चरण में छह-छह, तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब चौथे चरण में बाकी बची आठ लोकसभा सीटों पर मतदान आज 13 मई यानी सोमवार शुरू हो चुका है। कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। जिन आठ सीटों पर मतदान होना है, वे मालवा और निमाड़ क्षेत्र में आती हैं। धीरे धीरे लोग मतदान करने पहुंच रहे है। इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

read more : Dhar News : लोकसभा चुनाव में कार्यरत कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत, देर रात घटित हुई ये घटना 

#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav casts his vote at a polling station in Ujjain. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/FxzdPbdYja

— ANI (@ANI) May 13, 2024

बता दें​ कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह उज्जैन में सपरिवार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने स्थित हनुमान मंदिर पहुंचें और भगवान शिवजी को त्रिशूल एवं श्री हनुमान जी को गदा अर्पण कर पूजा-अर्चना की। उसके बाद मतदान केंद्र जाकर वोट डाला।

कांग्रेस प्रत्याशी परमार ने किया मतदान 

उज्जैन-आलोट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मैंने मतदान किया है। लोगों से अपील करता हूं कि आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button